★ अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को मनाया जाता है.
★ इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कॉफी पेय को बढ़ावा देना है.
★ अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस उन सभी लोगों के प्रयासों को पहचानने हेतु मनाया जाता है, जो कॉफी व्यवसाय से जुड़े हैं.
★ पहला विश्व कॉफी दिवस वर्ष 2015 में इटली के मिलान में आयोजित किया था.
★ विश्व में कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादन ब्राज़ील, वियतनाम, कोलंबिया, इंडोनेशिया तथा इथियोपिया द्वारा किया जाता है.
★ भारत विश्व का 6वां सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश है. भारत विश्व की कुल 4 प्रतिशत कॉफी का उत्पादन करता है.
★ भारत में कॉफी के सबसे बड़े उत्पादक राज्य कर्नाटक (71%), केरल (21%) तथा तमिलनाडू (5%) हैं
★ भारत में रोबस्टा कॉफी तथा अरेबिका कॉफी का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है.
★ इथियोपिया के एक बकरी चरवाहे काल्दी ने विश्व में सबसे पहले कॉफी बीन्स की खोज की.
★ तेल के बाद कॉफी दुनिया में दूसरा सबसे अधिक कारोबार किया जाने वाला उपयोगी वस्तु है.
★ भारत ज्यादातर कॉफी का निर्यात इटली, रूस और जर्मनी को करता है.
अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन
★ अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन की स्थापना साल 1963 में लंदन में हुई थी.
★ इस संगठन का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से विश्व कॉफी क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटना है.
★ अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन की सदस्य सरकारें विश्व कॉफी उत्पादन का 98 प्रतिशत और विश्व उपभोग का 67 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करती हैं.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें