★ 07 अक्टूबर 2019 को जेनेवा में विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) का आयोजन किया गया.
★ जेनेवा में 07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होने वाले इस आयोजन में कई देशों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख और निजी संस्थानों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
★ इस दिवस का मनाने का उद्देश्य विश्वभर में कपास अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करना है.
★ कपास और इसके सभी हितधारकों को उत्पादन, परिवर्तन और व्यापार में जोखिम और मान्यता देना, तथा कपास पर आगे अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना.
★ कपास से संबंधित उद्योगों और विकासशील देशों में उत्पादन हेतु निजी क्षेत्र तथा निवेशकों के साथ नये सहयोग की तलाश करना.
★ कपास मूल्य श्रृंखला के महत्व के बारे में मजबूत संदेश भेजने हेतु विश्वभर के फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए एक फोटो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.
★ एक फैशन शो का भी आयोजन किया गया जो अफ्रीका में विश्व के विभिन्न हिस्सों से कपास के फैशन और डिजाइनरों को प्रदर्शित करने के लिए था
कपास- कपास शुष्क-प्रतिरोधी फसल है. यह शुष्क जलवायु हेतु आदर्श है.
★ इसकी कृषि विश्व की कृषि योग्य भूमि का मात्र 2.1 प्रतिशत भाग पर ही होती है और फिर भी यह विश्व के 27 प्रतिशत वस्त्रों की आवश्यकता को पूरा करती है.
★ कपास का एक टन प्रतिवर्ष औसतन पांच लोगों को रोजगार प्रदान करता है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें