रविवार, 28 जून 2020

भारत और फिलीपींस

                   
★ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हाल ही में मनीला यात्रा के दौरान भारत और फिलीपींस ने चार द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
★ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने फिलीपींस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते से मुलाकात की और चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
★ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद फिलीपींस और जापान के आधिकारिक दौरे पर हैं. वे दोनों देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में मनीला पहुंचे है।
★ भारत और फिलीपींस रक्षा तथा समु्द्री सुरक्षा क्षेत्र में साझेदारी को बढ़ावा देने तथा इसे द्विपक्षीय सहयोग का मुख्य आधार बनाने पर सहमत हुए है. ये फैसला क्षेत्र में चीन का सैन्य दबदबा बढ़ने के मद्देनजर अहम है।
★ भारत और फिलीपींस ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, समुद्री, पर्यटन तथा संस्कृति सहित चार समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
★ इन समझौतों में सफेद शिपिंग डेटा का आदान-प्रदान भी शामिल है जिसमें वाणिज्यिक और गैर-सैन्य जहाजों की आवाजाही के बारे में पहचान और जानकारी शामिल है।
★ यह यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिलीपींस के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर मनीला गये हैं।
★ इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद को उसके सभी रूपों में हराने तथा उसका पूरी तरह खात्मा करने हेतु मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।
★ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के निमंत्रण पर 17 से 21 अक्टूबर तक फिलीपींस की यात्रा पर रहे,  इसके बाद वे जापान की यात्रा पर गए. वहां उन्होंने सम्राट नारुहितो के राज्याभिषेक समारोह में हिस्सा लिया।

Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें