★ इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के आईपीओ ने आखिरी दिन निवेशकों के बीच एक बड़ी हिट थी।
★ आईआरसीटीसी का आईपीओ 30 सितंबर से 03 अक्टूबर तक के लिए खोला गया था।
★ आईपीओ के आखिरी दिन निवेशकों के बीच 112 गुना तक सब्सक्राइब किया गया।
★ आईआरसीटीसी के इस आईपीओ में हरेक शेयर का दाम लगभग 315 रुपये से लेकर 320 रुपये के बीच रखा गया था।
★ कंपनी की ओर से आईपीओ में लगभग दो करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गये थे, जबकि निवेशकों की ओर से लगभग 225 करोड़ शेयरों के लिए मांग मिला।
★ इस आईपीओ में लगभग 1.60 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए सुरक्षित रखे गये हैं।
★ आईपीओ खुलने के साथ ही लगभग 2.01 करोड़ शेयर आमंत्रण बिक्री के तहत पेश किये गये थे।
★ योग्य संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में करीब 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में करीब 354.52 गुना तथा खुदरा निवेशकों के मामले में करीब 14.65 गुना सब्सक्राइब मिला है।
★ सरकार ने आईपीओ के तहत 12.6 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है. इससे 645 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
★ IRCTC के IPO का प्रबंधन यस सिक्यॉरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स तथा आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्यॉरिटीज देख रही है।
IPO - जब कोई कंपनी अपने शेयर पहली बार जनता के लिए जारी करती है तो उसे ‘IPO’ या ‘सार्वजनिक प्रस्ताव’ कहा जाता है।
★ IPO अधिकतर नई एवं छोटी कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं. ये वह कंपनियां होती हैं जो अपने व्यापार को बढाने के लिए पूँजी चाहती हैं।
★ IPO निजी-स्वामित्व वाली तथा बड़ी कंपनियों द्वारा भी जारी किये जाते हैं जो सार्वजनिक बाज़ार में कारोबार करना चाहती हैं।
★ जिन को कंपनियों को IPO लाने की अनुमति है, वे अपने शेयरों की कीमत स्वयं ही तय कर सकती हैं।
★ कुछ इन्फ्रास्ट्रक्चर और कुछ दूसरी क्षेत्रों की कंपनियों को सेबी तथा बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक से IPO लाने की अनुमति लेनी होती है।
★ भारत में 20 प्रतिशत प्राइस बैंड की अनुमति है. प्राइस बैंड की अधिकतम सीमा फ्लोर प्राइस से 20 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर नहीं हो सकती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें