रविवार, 28 जून 2020

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग

       
★ विश्व बैंक (World Bank) ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग जारी कर दी है. भारत ने इस रैंकिंग में इस साल 14 पायदान की छलांग लगाकर अब 63वें स्थान पर पहुंच गया है।
★ विश्व बैंक के अनुसार भारत की इस वर्ष की उपलब्धि कई सालों के सुधार के प्रयास पर टिकी हुई है।
★ भारत लगातार तीसरे साल अर्थव्यवस्था के मामले में टॉप 10 सुधारक देशों में शामिल हुआ है।
★ भारत की रैंकिंग वर्ष 2014 में 190 देशों में 142वें स्थान पर थी.इस रैंकिंग में सुधार होने से भारत को और ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने में सहायता मिलेगी।
★ भारत इस सूची में वर्ष 2018 में 77वें स्थान पर था. वहीं वर्ष 2017 में भारत का 100वाँ स्थान था।
★ भारत में कारोबार करना अब पहले की तुलना में और भी ज्यादा आसान हो गया है. भारत ने वर्ष 2003-04 से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस हेतु 48 सुधारों को लागू किया है।
★ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत के अतिरिक्त टॉप-10 सुधारक देशों में सऊदी अरब (62वें स्थान पर), जॉर्डन (75वें स्थान पर), टोगो (97वें स्थान पर), बहरीन (43वें स्थान पर), ताजिकिस्तान (106वें स्थान पर), पाकिस्तान (108वें स्थान पर), कुवैत (83वें स्थान पर), चीन (31वें स्थान पर) और नाइजीरिया (131वें स्थान पर) शामिल हैं।
★ यह रैंकिंग ऐसे समय में आई है, जब भारतीय रिजर्व बैंक, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, मूडीज सहित कई विभिन्न एजेंसियों ने आर्थिक सुस्ती को देखते हुए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में बढ़त के अनुमान को घटा दिया है।
★ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स विश्व बैंक जारी करता है. इसमें विभिन्न प्रकार के पैरामीटर के आधार पर किसी देश को रैंक दिया जाता है।

Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें