मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

कनाडा में आपातकाल



★14 फरवरी 2022 को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने  इमरजेन्सी एक्ट (Emergency Act) को लागू कर दिया। 
कोविड स्वास्थ्य नियमों के खिलाफ ट्रक वालों के विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने हेतु कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने  राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है।
कनाडा में Covid वैक्सीन को अनिवार्य बनाए जाने एवं लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर प्रदर्शन जारी है।
पिछले तीन हफ्ते से ट्रकों और दूसरे वाहनों के साथ हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ओटावा की सड़कों को बंद कर दिया है. इससे जन-जीवन ठप पड़ा है।
पिछले 50 सालों में पहली बार कनाडा में इमरजेन्सी एक्ट लागू किया गया है।
★कनाडा के इतिहास में यह पहला मौका है जब इस तरह के आपातकाल की घोषणा की गई है।
कनाडा की सरकार टीकाकरण पूरा करा चुके लोगों के लिए अनिवार्य पीसीआर टेस्ट (PCR test) को समाप्त करने की तैयारी कर रही है।
★यह फैसला लागू होने के बाद कनाडा के किसी भी नागरिक को विदेश यात्रा के लिए पीसीआर टेस्ट (PCR test) की जरूरत नहीं होगी।


Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें