बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

रूस-यूक्रेन संकट




★यूक्रेन को लेकर चल रहे मनमुटाव के बीच भारतीय नागरिकों के लिए कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है।

★यूक्रेन की मौजूदा अनिश्चितताओं को देखते हुए भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को मुख्य रूप से छात्रों को यूक्रेन छोड़ कर देश वापस जाने की सलाह देती है।
★सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इससे पहले भी अमेरिका समेत कई देश यूक्रेन से अपने राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कह चुके हैं।
★भारतीय नागरिकों को यूक्रेन एवं यूक्रेन के अंदर गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।
★भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से निवेदन किया है कि वे यूक्रेन में अपनी मौजूदगी के बारे में दूतावास को अवगत कराएं, जिससे कि जरूरत पड़ने पर उन तक पहुंचा जा सके।
★इसके अतिरिक्त भारतीय नागरिकों से यूक्रेन की बेवजह यात्रा ना करने की अपील भी की गई है।
★यूक्रेन में भारत के लगभग 20,000 लोग मौजूद हैं, जिनमें से लगभग 18,000 छात्र हैं।
★भारत से पहले अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों की तरफ से अपने नागरिकों को यूक्रेन न जाने की सलाह दी जा चुकी है। 
★फिलहाल यूक्रेन में युद्ध का संकट मंडरा रहा है तथा रूस ने एक लाख से ज्यादा सैनिकों और बड़े पैमाने पर हथियारों का जमावड़ा कर लिया है।
★भारतीय दूतावास की तरफ से बीते कई दिनों से यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से संपर्क साधा जा रहा था। दूतावास की तरफ से उन लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें किसी भी तरह की सहायता की जरूरत पड़ सकती है।
★भारतीय दूतावास ने इसी कड़ी में पूरी सावधानी बरतते हुए लोगों से अपील की है कि जरूरी न हो तो वे देश से निकल जाएं।


Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें