रविवार, 28 जून 2020

'फीड अवर फ्यूचर’


संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने भारत में भूख और कुपोषण के विरुद्ध जागरुकता लाने तथा कदम उठाने के उद्देश्य से सिनेमा हेतु विज्ञापन अभियान ‘फीड अवर फ्यूचर’ की शुरूआत की है. इस समारोह का आयोजन फेसबुक के साथ साझेदारी में हुआ.
★ विज्ञापन अभियान ‘फीड अवर फ्यूचर’ WFP ने यूएफओ मूवीज़ के साथ मिलकर लॉन्च किया है, जो भारत में सिनेमा के सबसे बड़े विज्ञापन प्लेटफॉर्म में से एक है।
★ डब्ल्यूएफपी का मानना है कि इस विज्ञापन अभियान से उन्हें भारतीयों में शून्य भूख के संदेश को फैलाने में सहायता मिलेगी।
★ 'फीड अवर फ्यूचर' अभियान भूख और कुपोषण के खिलाफ विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा शुरू किया गया एक विज्ञापन अभियान है।
★ यह भारत में भूख और कुपोषण के अहम मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने योग्य है, इस विज्ञापन से पता चलता है कि जब बच्चों की आवाज़ें भूख के कारण खामोश हो जाती हैं तो विश्व को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।
★ इसका मार्मिक वृतांत सीरियन शरणार्थी बच्चों के समूह में दिखता है जो स्थानीय समुदाय से चुने गए मलबे में खेलते हैं तथा स्पष्ट युद्ध क्षेत्र में बमबारी वाली इमारतों से बाहर निकलते हैं।
★ संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के खाद्य सहायता शाखा है. विश्व खाद्य कार्यक्रम की स्थापना वर्ष 1961 में की गयी थी।
★ यह भुखमरी को समाप्त करने हेतु तथा खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विश्व का सबसे बड़ा मानवीय संगठन है।
★ इस कार्यक्रम का मुख्यालय इटली के रोम में स्थित है. इसके कार्यालय विश्व के 80 देशों में है।
★ यह संगठन विश्व भर में 75 देशों में प्रत्येक वर्ष 80 मिलियन लोगों को खाद्य सहायता उपलब्ध करवाता है।

Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें