गुरुवार, 16 जनवरी 2025

भरतपुर, रूहेलखण्ड

 


  • चूड़ामन एवं बदनसिंह ने भरतपुर में स्वतंत्र जाट राज्य की स्थापना की थी। 
  • जाट नेता सूरजमल को जाट जाति का प्लेटो कहा जाता है।


  • वीर दाऊद और अलीमुहम्मद खां ने स्वतंत्र रूहेलखण्ड की स्थापना  की थी। 
  • रुहेला सरदार नजीबुद्दौला अहमदशाह अब्दाली का विश्वासपात्र था।
  • उत्तर प्रदेश में 1714 में फर्रुखाबाद के आस-पास बंगश पठानों ने  एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना की जिसे मुहम्मद खां बंगश ने अपना नेतृत्व प्रदान किया था।

मैसूर 

Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें