गुरुवार, 16 जनवरी 2025

राजपूत

 


  • 18वीं शताब्दी के राजपूत शासकों में संवाई राजा मिर्जा जयसिंह का स्थान सबसे ऊपर है। 
  • आमेर के राजा जयसिंह को मिर्जा राजा संवाई की उपाधि मुगल बादशाह जहांदारशाह ने दी थी।
  • संवाई राजा जयसिंह कुशल शासक होने के साथ-साथ महान विधिवेत्ता, खगोलशास्त्री, नगर-नियोजक, नगर संस्थापक एवं वैज्ञानिक था। 
  • इन्होंने विज्ञान और कला के महान केन्द्र के रूप में जयपुर की स्थापना की।
  • जयसिंह ने जयपुर और दिल्ली, मथुरा, उज्जैन में आधुनिक उपकरणों से युक्त वेधशालाओं का निर्माण कराया ।
  • आमेर के राजा जयसिंह को अपने शासन काल में दो अश्वमेध यज्ञ करवाने का भी श्रेय दिया जाता है।
  • राजा जयसिंह ने जिजमुहम्मदशाही नाम से सारणियों का एक ऐसा सेट तैयार करवाया जिससे खगोलशास्त्र सम्बन्धी पर्यवेक्षण में मदद मिलती थी।

भरतपुर 

Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें