- सादतुल्ला खां को स्वतंत्र कर्नाटक राज्य का संस्थापक माना जाता है। सादतुल्ला खां ने आरकाट को अपनी राजधानी बनाया।
- कर्नाटक का प्रयोग अंग्रेज और फ्रांसीसियों ने भारतीय युद्धों के मैदान के रूप में किया था।
- ब्रिटिश गवर्नर जनरल लाई वेलेजली ने मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के साथ गुप्त और षड्यंत्रात्मक पत्राचार करने का आरोप लगाकर कर्नाटक के नवाब मुहम्मद अली और उनके उत्तराधिकारी ओमदुत उलउमेर से राजगद्दी का अधिकार छीन लिया था।
राजपूत
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें