- 1724 ई० में हैदराबाद में स्वतंत्र आसफजाही वंश की स्थापना, मुगल बादशाह मुहम्मदशाह द्वारा दक्कन में नियुक्त सूबेदार चिनकिलिच खां (निजामुलमुल्क) ने की।
- मुगल बादशाह मुहम्मदशाह ने 1722 ई० में चिनकिलिच खां को दक्कन के छ: सूबों की सूबेदारी सौंपी थी, जिसका मुख्यालय औरंगाबाद में था।
- 1724 में चिनकिलिच खां द्वारा स्वतंत्र हैदराबाद राज्य की स्थापना के बाद मुगल सम्राट मुहम्मदशाह ने उसे 'आसफजाह' की उपाधि प्रदान की।
- 'शकूरखेड़ा के युद्ध' में चिनकिलिच खां ने मुगल सूबेदार मुबारिज खां को पराजित किया था।
- 1748 में चिनकिलिच खां की मृत्यु के बाद हैदराबाद में कोई ऐसा योग्य निजाम नहीं था जो अंग्रेजों से मुकाबला कर सके।
- हैदराबाद भारतीय राज्यों में ऐसा प्रथम राज्य था जिसने 'वेलेजली की सहायक संधि' के तहत एक आश्रित सेना रखना स्वीकार किया।
कर्नाटक
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें