★ भारत और बांग्लादेश ने समुद्री सुरक्षा साझेदारी का निर्माण करने हेतु बांग्लादेश में एक तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
★ मालदीव के बाद बांग्लादेश दूसरा देश है, जहां भारत तटीय निगरानी प्रणाली स्थापित करेगा।
★ भारत इस समझौते के अंतर्गत लगभग दो दर्जन तटीय निगरानी रडार स्टेशन लगायेगा।
★ प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर शांति बनाए रखने तथा अपराधों की रोकथाम की जरूरत पर बल दिया।
★ भारत और बांग्लादेश ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये जो जल संसाधन, युवा मामलों, संस्कृति, शिक्षा तथा तटीय निगरानी से संबंधित है।
★ भारत और बांग्लादेश मिलकर आतंकवाद, उग्रवाद तथा संगठित अपराध का मुकाबला करेंगे, सीमा पर बाढ़ लगाने का काम जल्दी से पूरा किया जायेगा।
★ एक अन्य समझौते के द्वारा भारत में मालों की ढुलाई हेतु चट्टगांव तथा मंगला बंदरगाहों का उपयोग किया जाएगा
★ एक अन्य समझौता त्रिपुरा के सबरूम शहर के लोगों को पेयजल उपलबध कराने हेतु बांग्लादेश की फेनी नदी से 1.82 क्यूसेक पानी लाने से जुड़ा है.
★ प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में गैस आपूर्ति शुरु करने की परियोजना का भी शुभारंभ किया है.
★ भारत, बांग्लादेश को विभिन्न प्रकार के रक्षा उपकरण को भी बेचना चाहता है. इसके लिए पचास करोड़ डॉलर की राशि बतौर कर्ज उपलब्ध कराई गई है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें