रविवार, 28 जून 2020

Tejas Express

★ 04 अक्टूबर 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की पहली प्राइवेट (कॉरपोरेट) ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ जंक्शन से रवाना किया. 
★ तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है. तेजस एक्सप्रेस का संचालन पूर्ण रूप से IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) द्वारा किया जायेगा. 
★ यह ट्रेन लखनऊ से चलकर कानपुर और गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली तक जायेगी. 
★ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 00501 है. 06 अक्टूबर से तेजस का संचालन शुरू हो जाएगा.
★ तेजस एक्सप्रेस में विमान की तरह व्यक्तिगत एलसीडी स्क्रीन, वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट तथा सेंसर टेप फिटिंग आदि की सुविधाएं दी गई हैं.
★ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बोगी में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.तेजस ट्रेन के दरवाजे सेंसरयुक्त हैं, इसके दरवाजे स्वयं खुलेंगे और बंद हो जाएंगे.
★ तेजस एक्सप्रेस की अधिकतम गति 160 किलोमीटर है. तेजस एक्सप्रेस में जानेमाने शेफ द्वारा तैयार मनपसंद खाना परोसा जायेगा.
★ तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 06 दिन चलेगी. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी. यह ट्रेन 12 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी.
★ तेजस ट्रेन नई दिल्ली से शाम 4 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और लखनऊ रात 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी. दिल्ली से लखनऊ की दूरी पूरी करने में ट्रेन को 6 घंटे 15 मिनट का समय लगेगा.
★ तेजस ट्रेन में दो तरह की बोगियां एसी चेयरकार और एग्जिक्युटिव चेयरकार हैं.
★ लखनऊ से नई दिल्ली की यात्रा के लिए एसी चेयर कार के लिए 1125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2310 रुपये लगेंगे.
★ नई दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयर कार के लिए 1,280 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,450 रुपये लगेंगे.
★ IRCTC द्वारा इस ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा भी दिया जायेगा. इस ट्रेन में यात्रा के दौरान लूटपाट या सामान चोरी होने पर एक लाख रुपए के मुआवजा की व्यवस्था है.
★ IRCTC के अनुसार तेजस एक्सप्रेस (दिल्ली-लखनऊ) के यात्रियों को ट्रेन के विलंब होने पर मुआवजा दिया जायेगा. ट्रेन को एक घंटे से अधिक का विलंब होने पर 100 रुपये की राशि दी जाएगी, जबकि दो घंटे से अधिक की देरी होने पर 250 रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.

Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें