रविवार, 28 जून 2020

WHO-भारत सहयोग रणनीति 2019-2023 लॉन्च

★ 09 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने “डब्ल्यूएचओ भारत देश सहयोग रणनीति 2019-2023: परिवर्तन का समय” को लॉन्च किया है।
★ WHO भारत सहयोग रणनीति का उद्देश्य भारत को अपने स्वास्थ्य क्षेत्र के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए WHO के साथ अपने कार्य की योजना बनाने हेतु एक रणनीतिक रोडमैप तैयार करना है।
★ इसके अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र के लक्ष्यों को प्राप्त करना तथा लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाना एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाना शामिल है।
★ WHO ने भारत के साथ रणनीतिक सहयोग के लिए चार क्षेत्रों की पहचान की है। इन चार क्षेत्रों में 
(1) यूएचसी कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाना
(2) स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना
(3) स्वास्थ्य आपात स्थितियों के खिलाफ जनसंख्या को अच्छे ढंग से संरक्षित करना
(4) स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के वैश्विक नेतृत्व को बढ़ाना, शामिल है।
★ भारत सरकार ने स्वास्थ्य के संबंध में फिट इंडिया, ईट राइट इंडिया और पोषण अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का पहल की है।
★ इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य, सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य क्षेत्रों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
★ WHO-भारत सहयोग रणनीति, WHO के 13वीं सामान्य कार्य योजना, सतत विकास लक्ष्य और WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया की आठ प्रमुख प्राथमिकताओं के अनुरूप है।
★ WHO द्वारा इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को समर्थन प्रदान करने के बारे में बताया गया है. यह रणनीतिक दस्तावेज भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 और आयुष्मान भारत पर आधारित है।

Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें