गुरुवार, 16 जनवरी 2025

प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1767-69 ई०)

 


  • प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध अंग्रेजों की आक्रामक नीति का ही परिणाम था। 
  • हैदरअली ने मराठे तथा निजाम से संधि करके अंग्रेजों को करारा जवाब देने के उद्देश्य से एक संयुक्त सैनिक मोर्चा का गठन किया। 
  • हैदरअली के नेतृत्व वाले मोर्चे ने अंग्रेजों के मित्र राज्य कर्नाटक पर आक्रमण कर दिया परन्तु 1767 ई० में हैदर और निजाम तिरुवन्नमलई, संगम में पराजित हो गए।
  • निजाम, हैदर का साथ छोड़कर अंग्रेजों की ओर हो गया। हैदर ने मंगलौर पर आक्रमण करके बम्बई से आई प्रशिक्षित अंग्रेजी सेना को पराजित कर दिया और उन्हें मद्रास तक पीछे धकेल दिया। 
  • 1769 ई० में अंग्रेजों ने हैदर अली की शर्तों पर मद्रास की संधि की जिसकी शर्तों के अनुसार दोनों पक्षों ने एक दूसरे के जीते हुए क्षेत्रों को छोड़ दिया। इस तरह प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध समाप्त हुआ।

द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (1780-84 ई०)

Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें