बुधवार, 15 जनवरी 2025

अकबर द्वितीय (1806–1837 ई०)


  • 1806 ई० में शाहआलम द्वितीय की मृत्यु के बाद उसका पुत्र अकबर द्वितीय (1806–1837 ई०) अगला मुगल बादशाह बना। 
  • अकबर द्वितीय अंग्रेजों के संरक्षण में बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह था, इसके समय में बादशाहत मात्र लाल किले तक सिमट कर रह गई।
  • 1837 ई० में अकबर द्वितीय की मृत्यु के बाद बहादुरशाह द्वितीय (1837-1862 ई०) अंतिम मुगल सम्राट हुआ।





Pariksha Pointer

Author & Editor

Please tell us by comments on related topics and the information given in it.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें